40 Amazing Facts about Brain in Hindi

दिमाग (BRAIN)

40 Amazing Facts about Brain

  1. जब आप जाग रहे होते है तब आपका दिमाग 10 से 23 वाट तक की बिजली उर्जा छोड़ता है जो कि एक बिजली के बल्ब को भी चला सकती है.
  2. मनुष्य के दिमाग में दर्द की कोई भी नस नही होती इसलिए वह कोई दर्द नही महसूस नही करता.
  3. हमारा दिमाग 75% से ज्यादा पानी से बना होता है.
  4. आपका दिमाग 5 साल की उम्र तक 95% बढ़ता है और 18 तक पहुँचते-पहुँचते 100% विकसित हो जाता है ओर उसके बाद बढ़ना रूक जाता है.
  5. एक गर्भवती महिला के दिमाग के न्युरॉनज़ की गिणती 2,50,000 न्युरॅान प्रति मिनट के हिसाब से बढ़ती है.
  6. आप अपने दिमाग में न्युरॉनज़ की गिणती दिमागी क्रियाएँ करके बढ़ा सकते हैं क्योंकि शरीर के जिस भी भाग की हम ज्यादा उपयोग करते है वह और विकसित होता जाता है.
  7. पढ़ने और बोलने से एक बच्चो का दिमागी विकास ज्यादा होता है.
  8. जब आप एक आदमी का चेहरा गौर से देखते है तो आप अपने दिमाग का दायां भाग उपयोग करते है.
  9. हमारे शरीर के भिन्न हिस्सों से सुचना भिन्न रफतार से और भिन्न न्युरॉन के द्वारा हमारे दिमाग तक पहुँचती है. सारे न्युरॅान एक जैसे नही होते कई ऐसे न्युरॅान भी होते है जो सुचना को0.5 मीटर प्रति सैकेंड की रफतार से दिमाग तक पहुँचाते है और कई ऐसे भी होते है जो सुचना को 120 मीटर प्रति सैकेंड की रफतार से दिमाग तक पहुँचाते है.
  10. आपके दिमाग की Right side आपकी body के left side को जबकि दिमाग की left side आपकी body के Right side को कंट्रोल करती है.
40 Amazing Facts about Brain
11 . जो बच्चे पाँच साल का होने से पहले दो भाषाएँ सीखते है उनके दिमाग की संरचना थोड़ी सी बदल जाती है.

12 . आप के दिमाग में हर दिन औसतन 60,000 विचार आते हैं.

13 . अकसर ऐसा कहा जाता है कि हम दिन में 20,000 बार पल्क झपकते है और इसके कारण हम दिन में 30 मिनट तक अंन्धे रहते हैं. पर असल में हम दिन में 20,000 बार पलक जरूर झपकते है पर 30 मिनट तक अन्धे नही रहते. क्योंकि हमारा दिमाग इतने कम समय में वस्तु का चित्र अपने आप बनाए रखता है. हमारे पलक झपकने का समय 1 सैकेंड के 16वे हिस्से से कम होता है पर दिमाग किसी भी वस्तु का चित्र सैकेंड के 16वे तक बनाए रखता है.

14 . हँसते समय हमारे दिमाग के लगभग 5 हिस्से एक साथ कार्य करते हैं.

15 . दिमाग का आकार और वजन दिमागी शक्ती पर कोई प्रभाव नही डालता . Albert Einstein के दिमाग का वजन 1230 ग्राम था जो कि सामान्य मनुष्य से कहीं कम था.

16 . एक जिन्दा दिमाग बहुत नर्म होता है और इसे चाकु से आसानी से काटा जा सकता है.

17 . दिमाग में 1,00,000 मील लंम्बी रक्त वाहिकाएँ होती हैं.

18 . दिमाग को 4 से 6 मिनट तक ऑक्सीजन न मिलने पर भी यह रह सकता है पर 5 मे 10 मिनट तक न मिलने पर brain damage पक्की है.

19 . मनुष्य का दिमाग का वजन लगभग 1500 ग्राम तक होता है.

20 . हमारे दिमाग में न्युरॅान की गिणती 100 अरब ( जितने आकाशगंगा में तारे होते है) होते हैं और हर न्युरॅान में 1,000 से 10,000 synopses होते है.

21 . दिमाग का सतही क्षेत्रफल लगभग 1,500 से 3,000 वर्ग सैटीमीटर तक होता है.

22 . वैज्ञानिक मानते हैं कि ब्रह्माण्ड में सबसे जटिल और रहस्मई चीज मनुष्य का दिमाग है.

23 . हैलमेट पहनकर दिमाग को चोट लगने की संम्भावना फिर भी 80% रहती ही है.

24 . मानव दिमाग के अंदर एक सैकेंड में 1 लाख रसायनिक प्रतिक्रियायें होती हैं.

25 . दिमाग शरीर का सबसे ज्यादा चर्बी वाला अंग है.

26 . मस्तिष्क में प्रत्येक वस्तु (सूचना) संग्रहित होते जाता है - तकनीकी रूप से मस्तिष्क के पास अनुभव, अवलोकन, पठन, श्रवण आदि प्रत्येक वस्तु (सूचना) को संग्रह करने की क्षमता होती है। जन्म के बाद से प्रत्येक वस्तु उसमें संग्रहित होते जाती है, कुछ भी नहीं छूटता। यह अलग बात है कि मनुष्य में अपने ही मस्तिष्क में सग्रहित किसी अनेक वस्तुओं (सूचनाओं) तक वापस पहुँचने याने कि अनेक घटनाओं को स्मरण रख पाने की क्षमता नहीं होती।

27 . दिमाग शरीर का लगभग 2% है परन्तु यह कुल ऑक्सीजन का 20% खपत करता है और खून भी 20% उपयोग करता हैं.

28 . जब मनुष्य दो साल का होता है तो उसके दिमाग में किसी और समय के इलावा Brains cells की गिणती सबसे ज्यादा होती है.

29 . दिमाग के बारे में सबसे पहला उल्लेख 6000 साल पहले सुमेर से मिलता है.

30 . सोधो से पता चला है कि पुरूषों और महिलायों के दिमाग की संरचना भिन्न होती है.

31 . अगर हमारी चमड़ी और मेहदे की तरह हमारे दिमाग के cell भी बदल जाए तो हम अपनी याददाशत गवा सकते हैं.

32 . मनुष्य के दिमाग की left side बोलने को कंटरोल करती है और पंक्षियों के दिमाग की left side उनकी चहचहाना कंटरोल करती है.

33 . मनुष्य दिन की अपेक्षा रात को ज्यादा बढ़ते हैं. यह दिमाग के एक छोटे से भाग pituiary ग्रंथी के कारण होती है जो रात को सोते समय एक बढ़ने वाला हारमोन छोड़ती है.

34 . बजन के लिहाज से अब तक सबसे भारी दिमाग एक रूसी लेखक 'Ivan turgenew' का था. उसके दिमाग का वजन लगभग 2.5 किलो था और उसकी मृत्यु 1883 में हुई थी.

35 . दिमाग में 40% भाग का रंग grey है और 60% भाग का रंग सफेद है. grey भाग में न्युरॉन होते है जो संचार का काम करता हैं.

36 . 30 साल की आयु के बाद हमारा दिमाग सुकड़ने लगता है.

37 . अगर शरीर के आकार को ध्यान में रखा जाए तो मनुष्य का दिमाग सभी प्रणीयों से बड़ा हैं. हाथी के दिमाग का आकार उसके शरीर के मुकाबले सिर्फ 0.15% होती है जबकि मनुष्य का 2 प्रतीशत.

38 . मानव का दिमाग computer से भी ज्यादा तेज प्रतिक्रिया करता है.

39 . आपका अवचेतन मन(दिमाग) आपके चेतन मन से 30,000 गुना शक्तिशाली होता है.


Tags: Apne Blog or Website Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye, Advertising/Vigyapan se paise kaise kamaye, 8 kaaran kaise app apanee khud ki Affiliate Marketing Business shuroo kare Aur Online paise banaae, Kaise Indian Amazon Affiliate Program ke sath paise kmaye, 10 Online Data Entry Jobs from Home Without Investment in Hindi, Top 5 Captcha Entry Jobs ki puri Janakari Hindi me, SEO Kya Hi Ki Puri Jankari Hindi Me, Happy Independence Day Shayari SMS Quotes, Messages, Love Quotes, Greetings, Best Slogan, in Hindi, Payza Account Kaise banaye Aur Paise kaise Recive Aur Withdraw kare, Woman and Child Development Schemes in India, Indian Goverment Health Schemes for Indians

Related tags: Interesting Facts about India in English Indian Railway Budget 2016 - 2017 in english Human Body Facts in English Top 15 Important Organisations in The World Rise of Buddhism and Jainism in Ancient India History of india in English Nutrition and Common Disease Top 10 National Symbols of India Top 6 Technology and Defence in India Top 25 Facts about Indian Geography Top Facts about Indian Constitution in english TOP 15 Facts About The Earth Top Famous Books and Authors in The World Tips of Learn GK - GK Top 100 Important Question-4... Tips of Learn GK - GK Top 100 Important Question-2...
Tips of Learn GK - GK Top 100 Important Question -... 30 Best Jokes of India in hindi
Tips of Learn GK - GK Top 100 Important Question The 30 Best Love Quotes with Jokes in Hindi Top 5 Ways to Make Money on Facebook in Hindi- Fa... Kaise Banaye Mobile App - Kaise banate hi Android ... 10 Online Data Entry Jobs from Home Without Invest...





No comments