13 Interesting and Amazing facts about एडीसन (एडीसन के बारे में रोचक तथ्य)

एडीसन के बारे में रोचक तथ्य

Interesting And Amazing facts about EDISON


एडीसन के बारे में रोचक तथ्य


  1. एडीसन ने अपनी पहली प्रयोगशाला सिर्फ 10 साल की आयु में ही बना ली थी. उनकी मां ने उन्हें एक ऐसी पुस्तक दी जिसमें कई सारे रसायनिक प्रयोग दिए हुए थे. एडीसन को यह पुस्तक भा गई और उन्होंने अपने सारे पैसे रसायनो पर खर्च करके यह सारे प्रयोग कर डाले.
  2. थॉमस एडीसन 12 साल की आयु से बहरे थे और उन्हें अपनी इस स्थिती पर खुसी थी. 12 साल की आयु में वह एक ट्रेन के डिब्बे में यात्रा कर रहें तो उन्के पास कुछ रसायन थे जो कि डिब्बे में गिर गए. इस से डिब्बे को आग लग गई और कंडक्टर ने उन्हें जोर से चाटा जड़ दिया जिससे उनके सुनने की समता बहुत कम हो गई. पर अपनी इस समस्या को वरदान मानते वह कहते-" इसके कारण काम करते समय मेरी एकाग्रता बनी रहती थी.
  3. थॉमस एडीसन ने 14 साल की आयु में एक 3 साल के बच्चे को ट्रेन के नीचे आने से बचाया. उस बच्चे के पिता ने अडीसन का बहुत धन्यवाद किया. उस बच्चे के पिता ने एडीसन को टेलीग्राम मशीन चलानी सिखाई. बाद में एडीसन को कहीं पर टेलीग्राम चलाने के विषय में एक स्टेशन पर नौकरी भी मिल गई. उन्होंने अपनी डयुटी रात को करवा ली ताकि उन्हें प्रयोगो के लिए ज्यादा समय मिल सके. पर एक दिन रात को बैटरी पर वह कुछ तोजाबों से प्रयोग कर रहें थे तो एक तेजाब नीचे फर्स पर गिर गया जिससे वह खराब हो गया. अगली सवेर उन्हें उसके लिए नौकरी से हाथ धोने पड़े.
  4. थॉमस एडीसन को बचपन में अपने प्रयोग जारी रखने के लिए पैसो की जरूरत थी. पैसे कमाने के लिए वह ट्रेन में अखबार और सब्जी बेचते थे.
  5. 15 वर्ष की आयु में उन्होंने एक secondhand प्रीटिंग प्रैस खरीदा जिसमें वह एक पत्रिका 'Weekly herald' छापते. इसे वह खुद संपादन करते और स्टेशनो आदि पर बेचते.
  6. जब उनका कोई प्रयोग पूरा होने को होता तो वह बिना सोए लगातार 4-4 दिन इस प्रयोग के खत्म होने तक लगे रहते. और वह काम करते समय कई बार अपना खाना खाना ही भूल जाते थे.
  7. सन 1879 से 1900 तक ही एडीसन अपनी सारी प्रमुख्य खोजे कर चुके थे और वह एक वैज्ञानिक के साथ-साथ एक अमीर व्यापारी भी बन चुके थे.
  8. एडीसन ने अपने 8 साल और 10 लाख डॉलर बिजली स्टोर करने वाली बैटरी बनाने में लगा दिए थे जो कि कारो में प्रयोग होती थी.
  9. एडीसन का प्रसिद्ध कथन है, "जीनीयस व्यकित 1 प्रतीशत प्रेरणा और 99 प्रतीशत मेहनत से बनता है."
  10. अपनी पहली खोज के लिए एडीसन को लगभग उस समय में 40,000 डॉलर मिले थे जो आज के 7,50,000 डॉलर के बराबर है.
  11. एडीसन लगभग 18 घंटे अपनी वर्कशाप पर काम करते हुए ही बिताते थे.
  12. अलैक्सैंडर ग्रागम बैल द्वारा खोजे गए टेलीफोन में एडीसन ने बहुत सारे सुधार किए और ज्यादा दूरी में बात किए जाने वाले टेलीफोनो की आवाज को ज्यादा स्पष्ट बनाया. एडीसन ने ही 1890 में पहला फिलमी कैमरा बनाया था जो कि एक सैकेंड में 25 चित्र खींच सकता था.                  

Tags: Youtube par account kaise banaye, How to create an account on youtube, Youtube par video upload kaise kare, How to upload video on youtube, youtube se paise kaise kamaye, How to earn money on youtube, Adsense se paise kaise kamaye, Blogging se paise kaise kamaye, internet se paise kaise kamaye, microsoft excet kaise use kare, how to make money on internet, weather report, weather of money, all quotes in hindi.

Related Tags: Snapdeal la best offer, amazon par 99% discount on mobile shopping, lava, samsung, intex, datawind, micromax etc, shopclues par shopping kare, Ebay is the best shopping site in india, it have a good offers for people, 100% discount on ebay do shopping fast. Google adsense par account kaise banaye, Youtube partner kaise bane, youtube par account kaise banaye, youtube par video upload kaise kare, youtube se paise kaise kamaye, Independence day quotes, shayari, make money on internet, download new movies, How to upload video on youtube, weather reports, mobile apps, software, stories, love quotes.Youtube par Account kaise banaye, Youtube par video upload kaise kare,youtube video monetize kaise kare, youtube se paise kaise kamaye, youtube account ko Adsense se kaise jode, blogger account ko adsense se kaise jode, youtube video se paise kamane ke 20 tarike, weatherofmoney, weather report, quotes, google adsense ke lie apply kaise kare.

No comments