60 Amazing and Interesting Facts about Animals (जानवर के बारे में रोचक तथ्य )

जानवर के बारे में रोचक तथ्य 
Amazing and Interesting Facts about Animals


11 . विश्व में पक्षियों की 8650 प्रजातियाँ हैं जिन में से 1230 भारत में पाई जाती हैं।

12 . एक मगरमच्छ अपनी जीभ बाहर नही निकाल सकता.

13 . एक मुर्गी को 12 अंडे देने के लिए लगभग 1.5 किलो खुराक की आवश्कता होती है.

14 . फिलिपिन्स में पाया जाने वाला बोया पक्षी प्रकाश में रहने का इतना शौकीन होता है कि अपने घोंसले के चारो और जुगनु भरकर लटका देता है.

15 . शारीरक तौर पर सुअरों के लिए आकाश की तरफ देखना असंम्भव है.

16 . मगरमच्छ न तो अपनी जुबान हिला सकते हैं और न ही कुछ चबा सकते है। इसका पाचक रस बहुत ही ताकतवर होता है और यह एक लोहे की कील भी हजम कर सकता है.
Amazing and Interesting


17 . लगभग 90 प्रतीशत मादा शेर शिकार करती है.

18 . गोरिल्ला एक दिन मे ज्यादा से ज्यादा 14 घंटे सोते है.

19 . न्युजीलैंड़ के कई पक्षी अंन्धे होते है.

20 . घोडे और चुहे और जीवों की तरह उल्टी नही करते.


21 . जिन मुर्गीयों के लाल कर्णपाली(earlobes,लोलकी) होती है वह भुरे अंडे देती है और जिनके सफेद होती है वह सफेद अंडे देती है.

22 . तोतो की तकरीबन 320 प्रजातीया पाई जाती है.

23 . तोते बहुत तरह के शब्द सही बोल लेते है. मगर तोते केवल वही शब्द सीखते है जो इन्हें सिखाए जाते है जा फिर यह नकल करते है. जंगली तोते नकल नही कर सकते. सिर्फ पालतु तोते ही नकल कर सकते है. अफरीका के भूरे तोते सबसे ज्यादा नकलची होते है.

24 . सामुद्रिक चिड़िया एक ऐसा पक्षी है जोकि खारा पानी भी पी सकता है. क्योंकि इसकी शारीरिक प्रणाली ऐसी है कि वह खारे पानी को शुद्ध कर देती है.

25 . कंगारूओ की लगभग 50 प्रजातीयाँ आस्ट्रेलीया समेत पूरे संसार में पाई जाती है.

26 . शुतरमुर्गो पर 80 साल के सर्वे के दौरान कोई भी ऐसा केस नही पाया गया जब एक शुतरमुर्ग ने अपना सिर रेत में न दफनाया हो.

27 . चुहों की गिणती बहुत तेजी से बढती है । एक जोडा मिल के एक साल में लाखों संन्ताने पैदा कर सकते है.

28 . आप एक घोड़े के दाँत गिन कर उसका लिंग(नर या मादा) बता सकते है. ज्यादातर नरों के 40 दाँत होते है और मादा के 36 दाँत होते है.

29 . औसतन एक कुत्ते की आँखो की रोशनी मनुष्य से अच्छी होती है पर उतनी रंगदार नही.

30 . लगभग हर साल 1000 पंक्षी शीसे वाली खिड़कीयों से टक्कर होने के कारण मारे जाते हैं.

31 . एक कॉकरोच का अगर सिर काट दिया जाए तब भी यह कई हफतो तक जिन्दा रह सकता है.

32 . डालफिन समुद्री मछली सोते समय अपनी एक आँख खुली रखती है.

33 . हर साल लोग साँपों से ज्यादा मधु मक्खियों से मारे जाते है.

34 . जितने भी तोते घर में पिंजरे के अंदर रखने के लिए पकड़े जाते है उन में से 90 प्रतीशत अमरीका को भेजे जाते है.

35 . सुतरमुर्ग पक्षी का अंडा उबालने में 4 घंटे लगते है.

36 . तोते चॉक्लोट को खा नही सकते क्योंकि यह उनके शरीर के लिए जहरीली होती हैं.

37 . अगर एक गधे की आँख उसके सिर पर लगा दी जाए तो वह हमेशा के लिए अपने चारों पैर नही देख सकेगा.

38 . एक बत्तख ठंडे पानी में तैरते समय भी ठंड महशूस नही करती क्योंकि उस के पैरों में रक्त और तंत्र वाहिकाएँ होती ही नही.

39 . शुतरमुर्ग बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली होते है और अपनी एक किक से यह एक शेर को भी घायल कर सकते है.

40 . एक मां मुर्गी दिन में लगभग 50 बार अपने अंडे को हिलाती है ताकि उसकी जर्दी उसके cell से न लग जाए.

41 . कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं.

42 . बाज की चोंच की शक्ति बहुत ज्यादा होती है. इसकी चोंच एक बंदूक की गोली से दूगनी ताकतवर होती है.

43 . एकलौता पक्षी जो पीछे की तरफ भी उड़ सकता है वह है हमिंगवर्ड.

44 . कुछ बत्तखें एक दिन में 532 किलोमीटर तक लगातार उड़ सकती हैं.

45 . कुछ उल्लुओं की सुनने की समता बहुत ज्यादा होती है. इसलिए वह बहुत घने अंधेरे में भी शिकार कर सकते है.

46 . तोतो के सिर बड़े जबकि गर्दने छोटी होती है.

47 . एक अनुमान के अनुसार सन 2000 में लगभग 63 लाख घरों में 6 करोड़ पालतु पक्षी थे.

48 . उल्लु अपनी ऑखे इधर-उधर नही घुमा सकते.

49 . 12 जा इस से ज्यादा गायों का समूह flink कहलाता है.

50 . मुर्गीयां जैसे-जैसे बड़ी होती जाती है वैसे ही इनके अंडे भी बडे हो जाते है.

51 . एक नव जन्मा कंगारू लगभग 1 इंच ही लंम्बा होता है.

52 . संसार में लगभग एक खरब(1011) पक्षी है.

53 . नर उल्लुओं का वजन और आकार मादा उल्लुओं से कम होता है.

54 . पंख-हीण बर्ड अमरीका का राष्ट्रीय चिन्ह है जैसे कि हमारे भारत का सारनाथ का चिन्ह.

55 . अमरीका के मैरीलैंड में बाज का एक ऐसा घोंसला है जिसका वजन तकरीबन 1600 किलो है.

56 . एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है.

57 . जिपर पक्षी अपने घोंसले सुरक्षा के कारण पानी के झरनों के पीछे बनाता है.

58 . पंक्षियों को किसी भी चीज का स्वाद महशुश नही होता है क्योंकि उनके स्वाद ग्रन्थियां ही नही होती.

59 . कबूतर भी अलटरावायलट विकरणे देख सकते है.

60 . एक गर्भवती Gold fish को Tuit कहा जाता है.

No comments