32 Interesting and Amazing Facts About Netherland in hindi (नीदरलैंड के बारे में रोचक तथ्य)

नीदरलैंड के बारे में रोचक तथ्य 

Interesting Facts About Neitherland

  1. नीदरलैंड में किसी सैनिक का अपने से बड़े अफसर को salute मारना जरूरी नही है.
  2. नीदरलैंड ने अपने समुंदरी किनारों पर 1400 किलोमीटर की लंम्बी दिवारे बनाई है ताकि समुदरी पानी देश के अंदर दाखिल न हो. अगर यह दिवारे हटा दी जाए तो 40% नीदरलैंड पानी में डूब जाएगा.
  3. नीदरलैंड के लोग दुनिया में सबसे ऊँचे होते हैं। यहाँ पुरुषों की औसत ऊँचाई पाँच फ़ुट साढ़े ग्यारह इंच है, लेकिन दक्षिणी नीदरलैंड में यह औसत एक इंच कम है।
  4. नीदरलैंड की जनसंख्या घनता दुनिया में सबसे ज्यादा है. इसके बाद बेल्जियम का नंम्बर आता है और फिर जापान का.
  5. 70 प्रतीशत सुअर का मास नीदरलैंड में बनता है.
  6. नीदरलैंड और हांलैंड सामानअर्थक शब्द नही हैं. ब्लकि नीदरलैंड के कुछ छोटे भागो को छोड़कर इसके पक्ष्चिमी भाग को हालैंड कह दिया जाता है.
  7. Gin एक प्रकार की शराब होती है जिसका आविषकार नीदरलैंड में हुआ था. इसका उपयोग 16वी सदी में दवाई के रूप में किया जाता था.
  8. नीदरलैंड की सबसे उँची जगह, समुंदर तल से केवल 323 मीटर की उँचाई पर है.
  9. नीदरलैंड के हर शहर के मुख्य चौरस्ते पर एक 'क्रिस्मिस ट्री' है.
  10. औसतन एक नीदरलैंड वासी एक साल में 74 नीटर शराब पी जाता है. पुरूष ही नही महिलाएँ भी.
11 . नीदरलैंड की दो राजधानीया है- एम्स्टर्डम और हाग. एम्स्टर्डम संविधान के अनुसार अधिकारिक राजधानी है और हाग 1584 से तब तक थी और अब भी इस में कुछ विभाग केंद्रित हैं.
नीदरलैंड के बारे में रोचक तथ्य


12 . नीदरलैंड का राष्ट्रीय गान सबसे पुराना है. यह 1568 में लिखा गया था पर इसे अधिकारिक मान्यता 1932 में मिली था. नीदरलैंड का ध्वज भी 1572 का है जो तीन रंगो वाला सबसे पुराना झंड़ा है.

13 . जहां के लोग साइकिल का उपयोग बहुत करते है. लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास एक साइकिल जरूर है.

14 . यहां के केवल तीन प्रतीशत लोग ही खेतीबाड़ी करते हैं.

15 . हवा से चलने वाली चक्की का उपयोग पानी निकालने के लिए नीदरलैंड में सैंकडों सालों से हो रहा है.

16 . नीदरलैंड के 86 प्रतीशत लोग अँग्रेजी को दूसरी भाषा के तौर पर उपयोग करते हैं.

17 . नीदरलैंड का मौसम वर्षा वाला होने के कारण भी जहां के लोग छतरी की जगह 'रेनकोट' का उपयोग ज्यादा करते हैं. क्योंकि जब बारिश आती है तो इसके साथ तेज हवा भी चलती है जिसके कारण उनकी छतरीयां उड़ जाती हैं.

18 . इतना छोटा देश होने के बावजूद भी इसमें 100 के करीब अजायब घर हैं.

19 . नीदरलैंड में पन-चक्कीयां बहुत पहले से उपयोग में लाई जाती थी. जहां पर एक जगह कई सौ साल पहले की 1000 पन-चक्कियां आज भी मौजूद है जो कि आज भी काम करती है. किसी समय इस जगह पर 10,000 के करीब पन-चक्कियां होती थी.

20 . नीदरलैंड का कुल क्षेत्रफल 41,543 वर्ग किलोमीटर है जो कि दुनिया में 135वे स्थान पर है और आबादी 1,67,88,973 है. इसका क्षेत्रफल भारत के 20 राज्यों से कम है जबकि आबादी 24 राज्यों से कम है. इसका क्षेत्रफल हरियाणा(42,212) से थोड़ा कम है.

21 . डच्च कंम्पनी 'Philips' ने 1967 में ओडियो टेप की, 1972 में वीडीयों टेप की, 1982 में C.D की और 1985 में C.D-ROM की खोज की थी.

22 . डच्च भाषा में नीदरलैंड का मतलब है "लौ कंट्री". इसका एक चौथाई हिस्सा समुंदर तल से एक मीटर से भी कम है.

23 . 2010 में नीदरलैंड में प्रतीशत के हिसाब से सबसे ज्यादा लोगो के पास broadband का connection है. (लगभग 38 प्रतीशत लोगो के पास)

24 . इसके शहर एम्स्टर्डम में 1,281 पुल हैं.

25 . माइक्रोस्कोप, टेलीस्कोप, पैंडुलम घड़ी का आविष्कार 16वी और 17वी सदी में नीदरलैंड में हुआ था.

26 . नीदरलैंड वासी cofee पीने के मामले में स्कैनडीनेवीयन वासियो के बाद दूसरे नंम्बर हैं जो औसतन साल में 140 लीटर cofee पी जाते हैं. मतलब कि रोजाना 3.2 कप.

27 . संतरी रंग की गाजरे सबसे पहले नीरलैंड में ही उगाई गी थी और संतरी रंग नीदरलैंड का राष्ट्रीय रंग है.

28 . जैसे 1947 तक भारत इंग्लैंड की एक बस्ती था वैसे ही इंडोनेशीया 1945 तक नीदरलैंड की बस्ती थी. अभी भी कई इंडोनेशीयन लोग डच्च भाषा बोल लेते हैं.

29 . अंर्तराष्ट्रीय अदालत नीदरलैंड के 'हाग' शहर में है.

30 . डच्च लोग 400 ईसवी से पनीर बनाते आ रहे हैं. इसके सिवाए यह हर साल सात अरब युरो का पनीर निर्यात भी करता है जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है.

31 . डच्च पहले युरोपीयन थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलीया और न्युजीलैंज को खोजा था. उन्होंने ऑस्ट्रेलीया को 'New Holland' का नाम दिया था.

32 . 2007 की एक रिपोर्ट के अनुसार नीदरलैंड बच्चों के लिए सबसे अच्छा देश है. 

No comments