रूसी के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य in hindi
रूसी के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य
आज sir me रूसी ki समस्या bhut आम ho चुकी है। इसकी वजह se बाल झड़ना तथा खुजली मचने जैसी समस्या और पैदा हो जाती है। लेकिन इससे पहले की आप इस समस्या का इलाज ढूढें, उससे pehle रूसी के पीछे के कुछ आश्चर्यजनक तथ्य को jan लें।1. रूखेपन की वजह से रूसी नहीं होती - हम में से कई लोग यह मानते हैं कि सर में रूसी तभी होती है, जब हमारे सर की त्वचा रूखी होती है। लेकिन यह कारण बिल्कुल ही गलत है क्योंकि इसके पीछे छुपी हुई है एक यीस्ट, जो कि सर की मृत्य त्वचा को खा कर जीती है या फिर सर में जमें हुए तेल को। इस वजह से हमारे सर की त्वचा कोशिका बहुत जल्दी-जल्दी झडने लगती है और हम समझते हैं कि हमारे सर में रूसी हो गई है।
2. बालों में शैम्पू- कई बार हमे उपदेश दिए जाते हैं कि अगर हमारे बालों में रूसी हो गई है, तो हमें बार-बार शैंपू नहीं करना चाहिये। त्वचाविशेषज्ञों की हमेशा से ही यही सलाह होती है कि हमें अपने बालों में एक माइल्ड शैंपू का ही प्रयोग करना चाहिये, जिससे हमारे बालों की नमी ना खतम हो पाए। अगर सर में बहुत ज्यादा रूसी है, तो उसके लिये मैडिकेटेड शैंपू का रोजाना प्रयोग करें।
3. त्वचा का निकलना- रूसी के निकलने का मतलब यह नहीं कि आपको यह समस्या है बल्कि इसका यह मतलब भी हो सकता है कि आपके सिर में सिरोसिस या फिर त्वचा की कोई बीमारी हो। कई बार कुछ रसायनिक शैंपू के प्रयोग से हमारी त्वचा पर एलर्जी हो जाती है इसलिये सर की समस्या होने पर त्वचाविशेषज्ञ से परामर्श जरुर लें।
4. डैन्ड्रफ कभी सही नहीं किया जा सकता- रूसी से केवल कुछ ही दिनों के लिये मुक्ती पा सकते हैं। ऐसा इसलिये क्योंकि गंभीर रूसी की समस्या को जड़ से मिटाना बहुत कठिन है। इसके अलावा तेल युक्त आहार और ट्रांस फैट को आहार में लेने से रूसी ज्यादा फैलती है।
Tags: अनसुलझे रहस्य, एक्स्ट्राटेरेस्ट्रीयल जीवन, ब्रह्मांड, युएफ़ओ में जनवरी 18, 2011। टैग:alien, Alien in Hindi, एक्स्ट्राटेरेस्ट्रीयल, एलीयन, यु एफ ओ, extraterrestrial, extraterrestrial in hindi, UFO, UFO in Hindi, अंतरिक्ष, अंतरिक्ष यान, युएफ़ओ में दिसम्बर 16, 2015। टैग:alien, Alien in Hindi, एलीयन, ड्रेक समीकरण, परग्रही, यु एफ़ ओ, Drake Equation, Drake equation in hindi, UFO, UFO in Hindi, अनसुलझे रहस्य, एक्स्ट्राटेरेस्ट्रीयल जीवन, युएफ़ओ में जनवरी 24, 2011। टैग:alien, Alien in Hindi, अनसुलझे रहस्य, एक्सट्राटेरेस्ट्रीयल, एलीयन, यु एफ ओ, स्टेनली मीलर और हैराल्ड उरे, Drake Equation, Drake equation in hindi, extraterrestrial, extraterrestrial in hindi, stanley and miller experiment, stanley and miller experiment in hindi, UFO, UFO in Hindi, Unsolved Mystry, अंतरिक्ष, ग्रह, तारे, नयी खोज में अगस्त 25, 2016। टैग:alien, Alien in Hindi, Alien Life, Alien life in Hindi, Alpha Centauri, Alpha Centauri in Hindi, अल्फ़ा सेंटारी, प्राक्सीमा बी, प्राक्सीमा सेंटारी, सौर बाह्य ग्रह, Exoplanet, Exoplanet in Hindi, Extrasolar planet, Extrasolar planet in hindi, Proxima B, proxima centauri, proxima centauri in hindi
Post a Comment