50 Amazing and Interesting Facts About America in hindi (रोचक तथ्य अमरीका)

रोचक तथ्य अमरीका

AMAZING FACTS ABOUT AMERICA

  1. लगभग चार में से एक अमरीकी T.V. पर किसी न किसी show पर आया हुआ है.
  2. लगभग हर अमरीकी एक साल में 600 cold drinks पी जाता है.
  3. अमरीका में लगभग 5 करोड़ 26 लाख कुत्ते हैं.
  4. अगर आप अंग्रेजी भाषा में अमरीका के सारे 50 राज्यों के नाम लिखे, तो आप सारे अक्षर प्रयोग कर लेगें सिवाए 'Q' के.
  5. अमरीका में हर साल 8 करोड़ 50 लाख टन काग़ज का इस्तेमाल होता है.
  6. 1867 में अमरीका ने अलास्का के लिए रूस को केवल 72 लाख डोलर दिए जो कि आज के हिसाब से 1 रूपया प्रति एकड़ बनता है. अलास्का क्षेत्रफल के लिहाज से अमरीका का सबसे बड़ा राज्य है.
  7. अमरीका का एक शहर है जिसका नाम है-Ding Dong!
  8. अमेरिका की सबसे ऊँची पर्वत चोटी का नाम माउंट मैककिनल है. इसकी ऊँचाई 6,194 मीटर है.
  9. हर अमरीकी अपने जीवन काल दौरान 465 पेड़ो के बराबर कागज़ का उपयोग करता है.
  10. हवाई अमेरीका का सबसे नया राज्य है ओर यह 1959 में अमेरिका का राज्य बना.
11 . अमरीका के सबसे छोटे राज्य का नाम सबसे बड़ा है.
AMAZING FACTS ABOUT AMERICA


12 . अमेरिका का अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.

13 . अमरीका के Wabash और इंडियाना दुनिया के पहले ऐसे शहर है जिन्में बिजली का उपयोग रोशनी के लिए किया गया था.

14 . दुनिया में सबसे ज्यादा चक्रवात अमेरिका के मध्य पक्ष्चिमी क्षेत्र में आते हैं और जहां से यह उत्पन्न होते हैं उसे Tornado Allel (तुफान गली) कहते हैं.

15 . जब से अमेरिका ने युद्ध में एडी घिसी चप्पल का प्रयोग किया है तब से यह एक भी युद्ध नही हारा है.

16 . अमरीकी क्रांति के समय मक्की की कीमत 10,000%, गेंहुँ की कीमत 14,000%, आटे की कीमत 15,000% और गाय के मास की कीमत 33,000% गुना ज्यादा थी.

17 . अमेरिका की 32 प्रतीशत भुमि पर सरकार का नियंत्रण है.

18 . अमेरिका की पहली राजधानी न्यु-यार्क ही थी मगर बाद में वशिंगटन डी सी कर दी गई थी.

19 . अमेरिका में आप 16 साल की आयु होने पर ही कार चला सकते हैं, 18 का होने पर ही पिस्तौल रख और वोट डाल सकते है और 21 का होने पर ही शराब खरीद सकते हैं.

20 . अमरीका सबसे ज्यादा मोटापा ग्रस्त देश हैं. इसकी 33 प्रतीशत आबादी मोटापे का शिकार है.

21 . अमेरिका में शादी करने वाले 8 जोड़ों में से 1 जोड़ा ऐसा होता है जो पिछले साल Online मिला था.

22 . भारतीयों को 1924 तक अमेरिका की नागरिकता लेने का अधिकार नही था.

23 . अमरीकी अपना 90 प्रतीशत समय घर के अंदर खर्च करते हैं.

24 . औसतन अमरीकी हर दिन जरूरत से 6 गुना ज्यादा प्रोटीन खा जाता है.

25 . अमरीकी लोग दुनिया में किसी भी ओर देश के मुकाबले सबसे ज्यादा आईस क्रीम खा जाते हैं.

26 . हवाई में सबसे ज्यादा ज्ञात पौधों की किसमें पाई जाती हैं.

27 . अमरीका के 1 प्रतीशत लोगों के पास अमरीका का 33 प्रतीशत धन है. 50 प्रतीशत के पास सिर्फ 2.5 प्रतीशत धन है.

28 . अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर न्युयार्क है और इसके बाद लॉस ऐजिल्स और शिकागों का नंम्बर आता है.

29 . अमेरिका की जल सेना दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जल सेना है और हवाई सेना पहले नंम्बर पर है.

30 . दुनिया की सबसे पहली टेलीफोन डाइरैक्ट्री किताब 1878 में अमरीका में छपी थी. इसमें सिर्फ 1 पेज था ओर उस पर 50 नाम दर्ज थे.

31 . 18 प्रतीशत अमरीकी अभी भी यह मानते हैं कि सुर्य धरती के इर्द-गिर्द घूमता है.

32 . अमरीकी हर साल 50 लाख साइकिल यु हीं फेक आते हैं.

33 . अमरीका का सबसे पहला सिक्का 1794 में शुरू किया गया था. यह सिक्का चांदी का बना होता था.

34 . अमरीकी हर साल 54-55 अरब डॉलर(लगभग 30 लाख करोड़) का जुआ खेलते हैं.

35 . हर अमरीकी एक साल में औसतन 8 बैटरी उपयोग करता है.

36 . अमरीका में हर साल औसतन 800 चक्रवात आते हैं.

37 . एक घंटे में औसतन 60,000 लोग हवाई जहाज द्वारा अमरीका के ऊपर से गुजरते हैं.

38 . अपने जीवन काल दौरान एक अमरीकी पुरूष 3,500 घंटे सेव करने में बिता देता है.

39 . अमरीकी हर साल 35000 टन पाशता खा जाते हैं.

40 . न्युयॉर्क पर किसी समय डचों का अधिकार था और इसे न्यु एम्सटर्डम कहा जाता था.

41 . अमरीकी लोग दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदुषण फैलाते हैं.

42 . अमरीकी हर दिन 18 ऐकड़ की जगह जितना पिजा खा जाते हैं.

43 . अमरीकी हर साल 25 लाख प्लास्टिक के बोतल फेक देते हैं.

44 . हर 45 सैकेंड में , अमरीका का एक घर आग से जल जाता है.

45 . अमरीकी हर साल 1 करोड 50 लाख हॉट डॉग खा जाते हैं.

46 . 1913 में अमरीका में लगभग 10 लाख कारें बिकी थी.

47 . अमरीकी लोग हर रोज 4 करोड 40 लाख अखबार पढ़ के फेक देते हैं.

48 . अमेरिका में हर महिला का औसतन भार 50 किलो है.

49 . 63 प्रतीशत अमरीकी नौजवान ईराक को नक्शे पर ढुंढ नही सकते.

50 . अमरीका के मोंटाना शहर में पशुओ की संख्या मनुष्यों से 3 गुना ज्यादा है.

Tags: Free Download 3gp, Mp4, HD Avi, HD Mp4, High Quility Movies, Bollywood Movies, Hollywood Movies , Hollywood Hindi Dubbed Movies , Bengali Movies , Punjabi Movies , Tamil Movies , Telugu Movies Download for Mobile , Pc , Android, PC Full HD Mkv 720p 480p 500MB 300MB 100MB Movies HEVC 200MB Movies HEVC 300MB Movies
720p Movies 1080p movies 480p movies 300MB Dual Audio Movies Dual Audio 300MB Movies Free Download Hollywood Hindi Dubbed Movies Dual Audio 3D Movies Bollywood Movies New Latest And old 100MB 300MB Bollywood Movies 720p HD Bollywood Movies Hollywood Movies Free Direct Download Movies For PC mobile movies :br we only provide high quality movies with direct links PC Movies AVI, MKV Formate A - Z Most Popular Hindi Bengali Action Dubbed Drama Thriller Crime Comedy Romance BluRay Movie upgrade Latest Added Movies New 3D Movies Downloads HD 3gp Mp4 Videos Mobile 3Gp Mp4 Video Songs MP4 Movie Downloads,

Tags: Interesting facts about Sanskrit in hindi, Interesting facts about Birds in Hindi, Interesting facts of Loksabha chunav (in Hindi), Interesting facts about England in hindi, Interesting facts about U.S.A in hindi, Interesting facts about India, भारत के बारे में रोचक तथ्य, Amazing Facts about Camels in Hindi, Giraffe in Hindi – जिराफ़ के बारे में रोचक जानकारी, शनि ग्रह के बारे में दिलचस्प जानकारी, Amazing Facts Mercury Planet in Hindi, Amazing Space Facts in Hindi, Interesting Knowledge About Eiffel Tower In Hindi, Sachin Tendulkar’s Farewell
Speech in Hindi, Interstellar Space In Hindi, पृथ्वी की सबसे खतरनाक जगह कहाँ पर है?,10 Amazing Earth Facts In Hindi, अंतरिक्ष में हमारी गति क्या हैं?, ब्रह्माण्ड की सबसे गर्म चीज़ क्या हैं?, मौत के बाद क्या होता हैं?

Related Tags: एक ऐसा ड्रिंक जो चर्बी को पिघला डालता है!- 2 हफ्तों में 20 किलो!, ये सभी को वज़न घटाने मे मदद करता है| याद रखिए ये एक दिन मे १ किलो वज़न घटाता है! , Plastic Surgery Craze! Celebrities With Freaky Faces After Procedures, 8 Health Benefits of Eating Apples सेब खाने के 8 टॉप फायद, रुपये (Money/Rupees) के बारे में मजेदार Facts in Hindi, Gain Weight Tips in Hindi तेजी से बढ़ाएँ वजन, Increase Height in Hindi – Top 5 Vegetables to Grow Taller, गाय माता(Cow) के बारे में अनसुने Facts in Hindi

No comments