45 Interesting and Amazing Facts about Insects in hindi (कीड़ों के बारे में रोचक तथ्य)

(कीड़ों के बारे में रोचक तथ्य)

                               (Interesting Facts About Insects)

धरती पर कीड़ों की उत्पती मनुष्य से पहली हुई मानी जाती है. पहले तो सभी कीड़े एक जैसे थे मगर भिन्न हालातों में रहने के कारण इन की शारीरीक संरचना में थोड़ा-थोड़ा अंन्तर आ गया और इन की कई प्रजातीयां अस्तितव में आ गई.
मौजुदा समय में लगभग 9 लाख किस्म के कीड़ो की खोज कर ली गई है. इन में से प्रमुख्य हैं-Ant(चींटी), Bee(मधुमक्खी), Beetle(गौबरैला), Bug(खटमल),Butterfly(तितली), Chentipede(गोजर), Cricket(झीगुर), Crab(केकड़ा), Earthworm(केंचुया), Firefly(जुगनु), Flea(पिस्सु), Fly(मक्खी), Frog(मेढ़क), Grasshopper(फतंगा), Leech(जोंक), Louse(ढील),और Mosquito(मक्छर) आदि. यह कीड़े धरती पर हर जगह पाए जाते हैं और हर जगह इन की भिन्न-भिन्न प्रजातीयां रहती हैं.
हमारे पूर्वज भी कीड़े-मकौड़े खाते थे. सन 2003 में चीन के हुनेई राज्य में एक कंकाल मिला था. यह कंकाल लगभग साढ़े 5 करोड़ साल पहले का था. जब वैज्ञानिकों ने इसका अध्ययन कार्य किया तो वैज्ञानिको ने बताया कि इसका वजन महज 20 से 30 ग्राम तक था और इसका कद केवल 7 सैंटीमीटर था. यह चौपाया जीव मेढ़क की तरह चलता था. इसकी मुख्य खुराक कीड़े ही थे. आइए इन कीड़ों के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं-


Interesting Facts About Insects

  1. एक मधुमक्खी 1 pound शहद बनाने के लिए लगभग 20,00,000(20 लाख) फूलों का उपयोग करती है.
  2. कई खोजो से पता चला है कि मच्छर उन लोगों की तरफ ज्यादा आर्कषित होते है जिन्होंने अभी-अभी केले खाए होते हैं.
  3. चीटींयां अपने वजन से 30 गुना ज्यादा दबाब लगा सकती हैं और 50 गुना ज्यादा वजन उठा सकती हैं.
  4. ग्रामीण इलाकों के एक वर्ग मील के क्षेत्र में जितने कीड़े पाए जाते हैं उनकी गिणती धरती पर मौजुद सभी मनुष्यों से ज्यादा है.
  5. अमरीका में सापों, मकड़ीयों और बिच्छुओ से ज्यादा, लोग धमुड़ीयों(Wasps) द्वारा मारे जाते हैं.
  6. गिरगिट एक ही समय में अपनी दोनो आँखों को अलग-अलग दिशायों में घुमा सकते हैं.
  7. एक गिरगिट की जीभ उसके शरीर की कुल लंम्बाई से दुगनी लम्बी होती है.
  8. एक मेढ़क बिना अपनी आँखे बंद किए कोई भी चीज निगल नही सकता.
  9. मेढ़क पानी नही पी सकते. वह अपनी चमड़ी के द्वारा ही पानी लेते है.
  10. पतंगे का खून सफेद रंग का होता है.
  11. तितलीयों की लगभग 1,00,000 प्रतजातीया है.
  12. एक बंबर मक्खी 1 सैकेड में 160 बार अपना पंख हिला सकती है.
  13. संसार की 80 प्रतीशत खाद्य फसलों के पराग कण कीड़ो द्वारा झाड़े जाते है.
  14. पिस्सु अपनी चाल अंतरिक्ष यानो से 50 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ा सकते है.
  15. मधु-मक्खियों की 20,000 प्रजातीयों में से केवल 4 प्रजातीया ही शहद बनाने का काम करती है.
  16. कुछ तितलियां चलने की बजाय अपने अगले पैरों का उपयोग अपनी आँखे साफ करने के लिए करती हैं.
  17. एक Dragonfly(एक प्रकार की बड़ी मक्खी ) का जीवन काल बस 24 घंटों तक का होता है.
  18. हर साल कीड़े धरती की 33% खाद्य फसल खा जाते हैं.
  19. हमारे बालों में जो जुंएँ रहती हैं उनका रंग वही होता है जो हमारे बालों का होता है.
  20. दक्षिणी अमेरिका की Mydas मक्खी को दुनिया की सबसे बड़ी मक्खी माना जाता है.
  21. Dragonflies की एक आँख में तकरीबन 30,000 लेंस होते हैं.
  22. एक नव जन्मा कॉकरोच अपने माता-पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकता है.
  23. Tabanid मक्खियों की एक प्रजाती है जिसकी उड़ने की रफ्तार 144 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है.
  24. मच्छर खट्टे नेबुयों से दूर रहते हैं क्युकि इनसे उनके पैरों में जलन होने लगती है.
  25. एक दीमकों के छत्ते की रानी हर रोज 6 से 7 हजार तक अंडे देती हैं और 15 से 50 साल तक जीती है.
  26. एक टिड्डी(झीगुर) सिर्फ लात मार के खून चूस सकती है.
  27. चीटीयाँ कभी सोती नही.
  28. मधुमक्खी के कान नहीं होते। इसकी कमी को उसके शक्तिशाली एंटिना स्पर्श से पूरा करते है।
  29. बिच्छू की लगभग 2000 जातियाँ होती हैं जो न्यूजीलैंड व अंटार्कटिक छोड़कर विश्व के सभी भागो में पाई जाती हैं।
  30. अब तक कॉकरोच का सबसे पुराना मिला पथराट 28 करोड़ साल पुराना है.
  31. घरेलु चीटिंयां सात साल तक और रानी चींटी 15 साल तक जी सकती है.
  32. आधा किलो शहद बनाने के लिए मधु-मक्खियों द्वारा तय की गई दूरी, धरती के दो बार चक्कर लगाने जितनी होती है.
  33. अगर धरती पर मौजुद सभी कीड़ो को सारे मनुष्यों में बराबर-बराबर बाटां जाए, तो हर एक के हिस्से में 20 करोड़ से ज्यादा कीड़े आएगें.
  34. Beetles(भृंग) 3,50,000 प्रजातीयां के साथ कीड़ों के सबसे बड़े मैंबर हैं.
  35. सबसे बड़ी चीटींयां ब्राजील में पाई जाती हैं. पर फिर भी इनकी लंम्बाई 6 मिलीमीटर ही होती है.
  36. वैज्ञानिकों के पास धमुड़ियों, मधु-मक्खियों और चीटीयों की प्रजातीयों के लगभग 1,50,000 दस्तावेज हैं.
  37. बहुत सारी Drogonflies नदियों के पास रहती है ताकि वह आसानी से मच्छरों और छोटी मक्खियों का शिकार कर सके.
  38. मधु-मक्खियों के लारवे छत्ते के अंदर रहते है जो कि छह तरफ से मोम का बना होता है.
  39. झीगुर तापमान ठंडा जा गर्म होने पर अलग-अलग तरह की आवाजे निकालते है. कुछ लोग इनकी आवाज को सुनकर तापमान के ठंडे जा गर्म होने का अंदाजा लगा लेते हैं.
  40. शहद के छत्तों में केवल एक रानी मक्खी ही अंडे देती है.
  41. हर मच्छर के 47 दाँत होते हैं- मगर वह आपको अपने डंक से ही काटता है.
  42. नर मधुमक्खी सिर्फ रानी मक्खी के साथ सहवास के इलावा अपने जीवन में और कुछ भी नही करता.
  43. 1990 में तेजानिया(एक देश है) की लगभग 70% आबादी मलेरिये से प्रभावित हुई थी जो कि मच्छरों द्वारा फैलाया गया था.
  44. Tape worms एक प्रकार के कीड़े होते हैं जिनकी लंम्बाई 0.04 इंच से 50 फुट तक हो सकती है.
  45. हमलावर मधुमक्खीयों की एक कलोनी में लगभग 80,000 मधुमक्खियों होती है. जब इन्हें छेड़ा जाता है जा इन पर कोई आपत्ति आती है तो यह बड़े झुड़ों में इकट्ठी होकर हमला करने के लिए निकलती हैं. 
Tags:अंतरिक्ष, अंतरिक्ष यान, इन्फ़ोग्राफ़िक, ब्रह्माण्ड, भौतिकी में जुलाई 9, 2016। टैग:जुनो, जूनो, बृहस्पति, सौर ऊर्जा चालित अंतरिक्षयान, Juno, Juno in Hindi, Juno Space Craft, Jupiter, Solar Powered Spacecraft, अंतरिक्ष, इन्फ़ोग्राफ़िक, ब्रह्मांड में जुलाई 6, 2016। टैग:प्रकाश गति से तेज यात्रा, FTL, FTL in hindi, internet se paise kaise kamaye, youtube par video upload kaise kare, how to make money on internet, apne mobile me free me internet recharge kaise kare, paise kaise kamaye, love quotes in hindi, jokes in hindi ,english jokesn in hindi, interesting jankari, interesting jankari, interesting jankari, interesting jankari, interesting jankari, interesting jankari, weatherofmoney.blogspot.com, weatherofmoney.blogspot.com, weatherofmoney.blogspot.com, make money on internet, mobile recharge kaise kare, blogging se paise kaise kamaye.

Related tags: IRCTC me online train ticket kaise book kare, earn money with snap deal, flipkart se shopping, flipkart par 100% discount, flipkart free home delivery option, flipkart se crore pati bane, do shopping on amazon, amazon partner bane free me,
amazon shopping se lakho rupay kamaye ghar baithe, amazon me sales person bane, IRCTC me ticket book kaise kare, IRCTC app, IRCTC food, Indian railway job, indian railway have 100000 vacancy for 12th passed, Job in indian railway, IRCTC Jobs,
Cooking job in IRCTC, Love quotes in hindi, 10,00,00,000 quotes in hindi in india for indian people, best quotes, quotes app, weather report.Snapdeal la best offer, amazon par 99% discount on mobile shopping, lava, samsung, intex, datawind, micromax etc, shopclues par shopping kare, Ebay is the best shopping site in india, it have a good offers for people, 100% discount on ebay do shopping fast. 

4 comments: