मानव शरीर के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Human Body)

Interesting Facts About Human Body

मानव शरीर के बारे में रोचक तथ्य

  1. हर मनुष्य अपने जीवन काल में लगभग 60,566 लीटर पानी पी जाता है.
  2. मनुष्य के शरीर के एक इंच वर्ग के क्षेत्र में 3 करोड़ 20 लाख बैकटीरीया होते हैं.
  3. 45 प्रतीशत लोग हर रोज mouthwash करते है.
  4. लगभग 9 प्रतीशत लोग रोज अपना नाशता नही करते.
  5. 90 प्रतीशत लोग सवेरे उठने के लिए अलार्म घड़ी पर निर्भर रहते हैं.
  6. लगभग हर मनुष्य को सोने के लिए 7 मिनट लगते हैं.
  7. हम अपनी 33% जिन्दगी सिर्फ सौते हुए बिता देते हैं.
  8. आप बोलते समय 72 किस्म की भिन्न-भिन्न मास्पेशीयां उपयोग करते है.
  9. जो लोग रात को काम करते है उनका वजन साधारण से ज्यादा होता है.
  10. मानव की जंघा (thigh) की मासपेशीयाँ कंक्रीट से ज्यादा ताकतवर होती है.
  11. आपका पेट हर दो हफते में बलगम की एक नयी परत बनाता है और इसे खुद ही पचा जाता है.
12 . लगभग हर साल 2,500 left-handed लोग ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल करने से मारे जाते हैं जो कि Right-handed लोगों के लिए बनाए जाते हैं.

13 . लोग हर साल शार्को के हमला करने से ज्यादा नारीयल सिर पर गिरने से मारे जाते हैं.

14 . मनुष्य की आँख एक मिनट में 25 बार झपकती है.

15 . औसतन हर मनुष्य अपने जीवन का एक साल इधर-उधर रखी हुई चीजों को ढुढने में लगा देता है.

16 . लगभग औसतन इन्सान Keyboard से टाईप करते समय अपने left hand का 56% use करता है.

17 . मोबाइल का लगातार उपयोग करने वाला इन्सान एक साल में 1100 कॉल करता है.

18 . लगभग 75% लोग सिर पर पानी डालकर नहाना शुरू करते हैं.

19 . एक मनुष्य अपने जीवनकाल में 27,000 किलोग्राम तक भोजन खा जाता है जो कि 6 हाथीयों के वजन के बराबर होता है.

20 . लगभग 20 लाख मरने वाले लोगों में से एक की मौत bed से नीचे गिरने से होती है.

21 . Kiss करने से ज्यादा हाथ मिलाते समय gurms एक हाथ से दुसरे पर जाते हैं.

22 . सालाना 4 लोग अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान गवा देते हैं.

23 . ज्यादातर लोगो के रोजाना 50 से 100 बाल झड़ जाते हैं. पर सवाल तो यह है कि वह जाते कहा हैं?

24 . संसार में 2% से भी कम लोग है जो कि अपनी कुहनी चाट सकते हैं.

25 . मानव दाँत चट्टानों जितने कठोर होते हैं.

26 . विश्व की 7 अरब आबादी में सिर्फ 4 लोग ऐसे है जो कि 116 से ज्यादा की उम्र जी रहे हैं.

27 . एक औसतन मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभ्व है.

28 . छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.

29 . अगर आप जोर से छीके तो आप अपनी पसली तुडवा सकते हैं.

30 . अगर आप छीकते वक्त अपनी आँखे जोर से खुली रखने की कोशिश करे तो आप की eyeball(डेला) तिडक सकता है.

31 . सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.

32 . अगर आप अपना सिर एक दीवार से लगाकर दबाब लगाए तो आप एक घंटे में अपनी 150 कैलौरी खर्च करते हैं.

33 . पूरे जीवन काल के दौरान नीद में आप भिन्न-भिन्न तरह के 70 कीट और 10 मकडीयाँ खा जाते है.

34 . आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है.

35 . आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं.

36 . ऊगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा जलदी बढ़ते हैं.

37 . आप 300 हड़डियों के साथ जन्म लेते है., पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड़डियाँ जुड़ कर 206 रह जाती हैं.

38 . एक औसतन इंन्सान दिन में 10 बार हसता है.

39 . अगर आप 8 साल, 7 महीने और 6 दिनों तक चिल्लाएँ तब आप एक कप कौफी बनाने के लिए जरूरी ताप की मात्रा प्रापत कर लेगें.

40 . हमारे शरीर में सबसे ताकतवर मासपेशी हमारी जीभ है.

41 . जो लोग इस को पढ़ रहे है उन में से 75 % से ज्यादा लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश करेगे.

42 . हमारे मानव दिल में बहुत शक्ति होती है और यह बहुत ही अधिक दबाब से खून पंप करता है. अगर मान ले कि हमारा दिल हमारे शरीर बाहर खून पंप करे तो यह खून को 30 मीटर ऊपर उछाल सकता है.

43 . एक साल में आपके शरीर की मासपेशीयाँ 50,00,000(50 लाख) बार हरकत करतीं है.

44 . आप अपने आप को सांस रोक के नही मार सकते ऐसा मुशकिल होता है क्योंकि हमारी सास वाली मासपेशीयाँ हमारे द्वारा किए गए कंटरोल से अधिक ताकतवर होती है.

45 . हमारी आँखे जन्म से लेकर सदा एकसार रहती है जबकि हमारे कान और नाक कभी बढ़ना नही रूकते.

46 . आप की कुहनी से नचले भाग से कलाई तक के भाग जितने ही आपके पैर होते है. ऐसे ही आपके अंगुठे की लंम्बाई आपकी नाक की लंम्बाई जितनी होती है और होठों की लंम्बाई आपकी पहली ऊगली जितनी होती है.

47 . जीभ एकलौती मासपेशी है जो कि शिर्फ एक सिरे से जुडी होती है.

48 . मनुष्य के थूक का उबाल दर्जा पानी से तीन गुना होता है.

49 . शारीरक तौर पर एक ही समय पर पेशाब करना और रक्त देना असंभ्व है.

50 . मनुष्य का दाया फेफडा, बाएँ फेफडे से बड़ा होता है क्योकि उसने दिल को जगा देनी होती है.

51 . आपकी हाथ की हथेली और पैर का हथेली पर कभी भी बाल नही आ सकते.

52 . जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं.

53 . अपने muscles के बारे में सोचना आपको ताकतवर बनाता है.

54 . दुनिया के सबसे कम उम्र के मां-बाप 8 और 9 साल के थे और 1910 में चीन में रहते थे.

55 . संसार में जितने भी मनुष्य जी चुके हैं उन में से 10% वर्तमान समय में जिन्दा हैं .

56 . आपके सिर में 22 हड्डिया होती है. 

57 . टैलीविजन देखते समय आप सोने से ज्यादा कैलोरी खप्त करते है.

58 . जिस मानव का वजन 70 किलो होता है उसमें 0.2 मिलीग्राम तक सोना होता है.

59 . अगर आप बिना होठ और जीभ हिलाऐ कोई भी अक्षर बौलने की कोशिश करें तो हर एक का उचारण एक जैसा ही होगा.

60 . दुनिया में हर 40 सैकेंड में एक आत्महत्या होती है.

61 . एक मिनट में 1 करोड़ सिगरेट पी ली जाती है.

62 . एक मिनट में दुनिया में सात लोग धुम्रपान की वजह से मारे जाते है.

63 . जो आदमी सिगरेट छोड़ना चाहते है वह रात को लगभग एक घंटा कम सोते है.

64 . बुद्धीमान लोगों के बालों में जिंक और ताबें की मात्रा ज्यादा होती है.

65 . आप की middle finger(बड़ी ऊगली) का नाखून बाकी सभी नाखुनों से ज्यादा तेजी से बढ़ता है.

66 . मनुष्य के एक बाल की आयु 3 से 7 साल तक की होती है.

67 . मनुष्य के बाल न तो सर्दी द्वारा, न जलवायु द्वारा, न पानी द्वारा और न ही अन्य कुदरती बलों द्वारा नष्ट होते है और यह कई प्रकार के तेजाबों के प्रतीरोधक भी है.

68 . आप के महिदे(stomatch) में जो तेजाब होता है वह बलेड़ को भी पचा सकता है. यह तेजाब Hydrochloric तेजाब होता है.

69 . आप के फेफड़े की सतह का क्षेत्रफल एक Tennis court के जितना होता है.

70 . एक औसतन मनुष्य दिन में लगभग 14 बार उदरवायु अपने शरीर से बाहर निकालता है.

71 . कान की मैल बनना सेहत के लिए अच्छा है. कुछ लोगों को यह बिलकुल पसंद नही होती पर यह हमारे रक्षा तंत्र के लिए बहुत जरुरी होती है. यह कानों को कई प्रकार के बैकटीरीया, उल्ली और कीड़ो से बचाती है.

72 . बच्चे अकसर नीली आखों के साथ जन्म लेते हैं. जन्म के थोड़ी बाद तक बच्चों को कुछ समय तक सब धुधला देखाई देता है मगर बाद में आखों का रंग सही हो जाता है.

73 . बहुत ज्यादा खा लेने के बाद आपकी सुनने की समता थोड़ी कम हो जाती है.

74 . आप की नाक लगभग 50,000 किस्म के सुगंध सूंघ सकती है और आँखे 1 लाख रंगो को पहचान सकती हैं.

75 . साठ साल की उम्र के बाद 60% बुजुर्ग और 40% बुजुर्ग महिलाएँ सोते समय खराटे मारने लगते हैं.

76 . सोमवार एक ऐसा दिन होता है जब heart attack (दिल के दौरे) होने के ज्यादा chance होते है. Scotland में हुए एक अध्ययन के अनुसार 20% लोग अन्य किसी दिन के बजाए सोमवार को दिल के दौरे से मरे.

77 . लगभग 90% बिमारीयां तनाव(stress) की वजह से होती हैं. 


78 . हम शाम के मुकाबले सवेर को 1 cm लंम्बे होते हैं.

79 . मानव एकलौते ऐसे प्राणी हैं जो भावुक होकर रोते हैं.

80 . आपके चेहरे के बाल अन्य किसी भाग के बालों से ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं. अगर एक औसतन आदमी अपनी पूरी उम्र सेव न करे तो उसकी जिन्दगी दौरान वह 30 फीट तक बढ़ जाएगी जो कि एक killer whale से ज्यादा होगी.

81 . एक औसतन मनुष्य के 1,00,000 बाल होते हैं. जिन के बाल काले होते है उनके औसतन 1,10,000 , जिनके भुरे होते है उनके 1,00,000 और जिनके लाल होते है उनके औसतन 86,000 बाल होते है.

82 . अगर एक औसतन मनुष्य की खुन की वाहिकायों को जोड़ दिया जाए तो 96,000 किलोमीटर लंम्बी लड़ी बन सकती है जिससे धरती का ढाई बार चक्कर लगाया जा सकता है.

83 . काले रंग के लोगो को गोरे रंग के लोगो से कम दिल का दौरा पड़ता है.

84 . अपने जीवन काल के दौरान आप दो स्वीमिंग पुल जितनी लार बना लेते है. लार भोजन को पचाने और उसे सवादिस्ट बनाने के लिए महत्वपुर्ण भूमिका निभाती है.

85 . मानव शरीर में सबसे बड़ा cell औरत का अंड़ा जबकि सबसे छोटा cell पुरूषों का सुकराणु होता है.

86 . आपके शरीर में 1 सैकेंड में 1 करोड़ लाल रकताणु बनते और मरते हैं. 



No comments