Interesting Facts About France-2 (फ्रांस के बारे में रोचक तथ्य 2)

फ्रांस के बारे में रोचक तथ्य 2

Interesting Facts About France
11 . फ्रांस ने साहित्य के क्षेत्र में दुनिया में सबसे ज्यादा नोबल पुरूसकार जीते है.

12 . शराब पिछले 2000 साल से फ्रांस में बनाई जा रही है.

13 . एक अध्ययन के अनुसार फ्रांस में 44 प्रतीशत लोग नास्तिक है.

14 . फ्रांस में लगभग 50 से 70 लाख लोग विकलांग है.(लगभग 10 में से 1 आदमी)

15 . दुनिया की सबसे पहली वैज्ञानिक काफ्रैंस 2 फरवरी 1799 को फ्रांस में हुई थी.

16 . फ्रांस में हर रोज 2 किताबें कुकिंग के विषय में छपती है.

17 . फ्रांस का क्षेत्रफल राजस्थान से भी कम है.

18 . फ्रांस की फिलम इंडस्ट्री भारत के बाद दुनिया में दूसरे नंम्बर पर है.

19 . April fool day की शुरूआत भी 1564 में फ्रांस में हुई थी.

20 . फ्रांस ने सबसे पहले 1789 में मानव अधिकारों को घोषित किया था.


21 . फ्रांस ने दुनिया के 8.6 प्रतीशत क्षेत्र पे इंग्लैंड के बाद सबसे ज्यादा राज किया है.

22 . फ्रांस ऐसा पहला देश है जिसने अंर्तराष्ट्रीय ईकाई प्रणाली अपनाई थी. जैसे कि किलोमीटर, लीटर, किलोग्राम आदि.

23 . क्रिसमिस के मौके पर क्रिसमिस ट्री सजाने की प्रथा पूर्वी फ्रांस में 16वी सदी में शुरू हुई थी.

24 . शादी पर सफेद सूट पहनने की परंपरा फ्रांस में 1499 ईसवी से चली आ रही है.

25 . फ्रांस का संम्पित कर किसी भी अन्य युरीपी देश से ज्यादा है.

26 . 1964 तक कोई भी फ्रैंच महिला अपने पती की आज्ञा के बिना अपना बैंक खाता और पासपोर्ट नही बनवा सकती थी.

27 . फ्रांस में पुलिस अधिकारियों और पुलिस के वाहनो की तस्वीरे खीचना गैरकानुनी है.

28 . 'फ्रांस' नाम 'Franks' से आया है जो कि एक जर्मन जाति का नाम है.


No comments